बेमेतरा रैली: किरण राज माथुर ने संकल्प के साथ निभाई धार्मिक सहभागिता |
बेमेतरा रैली: किरण राज माथुर ने संकल्प के साथ निभाई धार्मिक सहभागिता |
बेमेतरा। सतनामी समाज के भव्य आयोजन में आज किरण राज माथुर सम्मिलित हुए। रैली में उत्साहपूर्वक भाग लेने के बाद उन्होंने सतनाम भवन में मत्था टेका और प्रसाद ग्रहण किया।
इस दौरान किरण राज ने अपने उस अनूठे संकल्प को पूरी निष्ठा से निभाया, जिसके तहत वे धार्मिक कार्यक्रमों में फोटोग्राफी नहीं करते। आज के दौर में दिखावे से दूर रहकर, बिना फोटो खींचे उनकी यह उपस्थिति चर्चा का विषय रही। उन्होंने सिद्ध किया कि आस्था कैमरों की मोहताज नहीं, बल्कि हृदय की गहराई का विषय है।
Comments
Post a Comment